दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

घर पर इस चीज को न कराने का कृति को है पछतावा, लॉकडाउन में कर रही हैं मिस - कृति खरबंदा पोल डांस पछतावा

कृति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं. ब्लैक आउटफिट में कृति काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.

Kriti Kharbanda's pole dance video
Kriti Kharbanda's pole dance video

By

Published : May 8, 2020, 11:29 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री कृति खरबंदा ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पोल डांसिंग वर्कआउट का उनका पसंदीदा फार्म है. कृति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कृति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पोल डांस करती नजर आ रही हैं. ब्लैक आउटफिट में कृति काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरा पसंदीदा वर्कआउट. इस बात पर पछतावा हो रहा है कि मैंने घर पर पोल इनस्टॉल नहीं करवाया. अपने टू डू लिस्ट में इसे जोड़ रही हूं. आपकी लिस्ट क्या है. वह क्या चीज है, जिसे करना आप बेहद मिस कर रहे हैं."

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति को अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' में देखा गया था.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details