दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति खरबंदा को महिला-केंद्रित एक्शन फिल्म में काम करने की चाह - 14 फेरे

अभिनेत्री कृति खरबंदा न केवल एक्शन सीक्वेंस देखना पसंद करती हैं, बल्कि उनमें हिस्सा लेना भी पसंद करती हैं. उनका कहना है कि वह आने वाले समय में किसी महिला-केंद्रित एक्शन फिल्म में काम करना पसंद करेंगी.

Kriti Kharbanda would love to do a female-centric action film
कृति खरबंदा को है महिला-केंद्रित एक्शन फिल्म में काम करने की चाह

By

Published : Oct 23, 2020, 6:51 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कृति खरबंदा को स्क्रीन पर एक्शन सीन्स को देखने में मजा आता है और उनका कहना है कि वह आने वाले समय में किसी महिला-केंद्रित एक्शन फिल्म में काम करना पसंद करेंगी.

कृति ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक फीमेल एक्शन फिल्म करना पसंद करूंगी. मैं न केवल एक्शन सीक्वेंस देखना पसंद करती हूं, बल्कि मुझे इनमें हिस्सा लेना भी पसंद है. जहां तक मुझे याद है मैं हमेशा से एक आउटडोर पर्सन रही हूं. मैं कई तरह के स्पोर्ट्स में भी शामिल रही हूं. मैं टेनिस, बास्केटबॉल खेलती हूं. स्कूल में मैंने खो-खो भी खेला है."

बहरहाल, कृति को अपनी आगामी फिल्म 'तैश' में अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने का मौका मिला है. यह एक रिवेंज ड्रामा है.

फिल्म में पुलकित सम्राट, जिम सभ्र, हषवर्धन राणे और संजीदा शेख जैसे कलाकार भी हैं.

पढ़ें :'बाहुबली' फेम प्रभास ने फैंस को द‍िया तोहफा, रिलीज हुआ 'राधे श्याम' का टीजर

बात करें कृति के वर्कफ्रंट की तो वह पिछले साल फिल्म 'हाउसफुल' में नजर आई थीं.

विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा की अपकमिंग फिल्म '14 फेरे' में वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आयेंगी. स फिल्म की शूटिंग नवम्बर 2020 में शुरू की जाएगी और फिल्म 9 जुलाई साल 2021 में रिलीज होगी

इनपुट आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details