मुंबई : अभिनेत्री कृति खरबंदा को स्क्रीन पर एक्शन सीन्स को देखने में मजा आता है और उनका कहना है कि वह आने वाले समय में किसी महिला-केंद्रित एक्शन फिल्म में काम करना पसंद करेंगी.
कृति ने आईएएनएस को बताया, "मैं एक फीमेल एक्शन फिल्म करना पसंद करूंगी. मैं न केवल एक्शन सीक्वेंस देखना पसंद करती हूं, बल्कि मुझे इनमें हिस्सा लेना भी पसंद है. जहां तक मुझे याद है मैं हमेशा से एक आउटडोर पर्सन रही हूं. मैं कई तरह के स्पोर्ट्स में भी शामिल रही हूं. मैं टेनिस, बास्केटबॉल खेलती हूं. स्कूल में मैंने खो-खो भी खेला है."
बहरहाल, कृति को अपनी आगामी फिल्म 'तैश' में अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने का मौका मिला है. यह एक रिवेंज ड्रामा है.
फिल्म में पुलकित सम्राट, जिम सभ्र, हषवर्धन राणे और संजीदा शेख जैसे कलाकार भी हैं.