मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सभी बॉलीवुड सितारे अपने घर पर हैं.
हालांकि अभिनेत्री कृति खरबंदा के लिए यह लॉकडाउन कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया है. वह लगभग 1 महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन में हैं. कृति इस लॉकडाउन में इतने दहशत में आ गई थीं कि उन्हें लगने लगा था कि कोरोना ने उन्हें भी अपने शिकंजे में ले लिया है.
दरअसल पिछले महीने ही कृति अपने बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के भाई की सगाई पार्टी में दिल्ली आई हुई थीं. इसके बाद वह एक इंटरनेशनल फ्लाइट से मुंबई पहुंची और फ्लाइट से उतरते ही उन्हें जुकाम-खांसी हो गया. कृति ने बताया कि वह इस बात से दहशत में आ गई थीं कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने बताया, 'उस समय देश में कोरोना के लिए टेस्ट किट उपलब्ध नहीं थे इसलिए डॉक्टर ने मुझसे तभी से अलग रहने और अपने लक्षणों की लगातार निगरानी करने की सलाह दी थी. जब तक मेरी तबीयत बेहतर नहीं हुई, मैं 3 दिन तक बेहद परेशान रही कि कहीं मुझे कोरोना ने अपने शिकंजे में तो नहीं ले लिया.'