दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति खरबंदा को है 'टाइम मशीन' की उम्मीद - Kriti Kharbanda hopes

कृति खरबंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज उन्होंने अपनी एक फोटो को मजेदार कैप्शन देते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो के शेयर होते ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Kriti Kharbanda hopes for a 'time machine'
कृति खरबंदा को है 'टाइम मशीन' की उम्मीद

By

Published : Jan 31, 2021, 2:21 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा को धूप में बैठे-बैठे अचानक से कुछ चमत्कार होने का ख्याल आया. कृति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक सफेद रंग के टॉप में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उनके चेहरे पर मेकअप बहुत कम नजर आ रहा है और अपने लुक को उन्होंने हूप ईयररिंग्स के साथ पूरा किया है.

इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'धूप में बैठी हूं और किसी चमत्कार के होने का इंतजार कर रही हूं, शायद कोई टाइम मशीन हो ? हैशटैगसनडेफनडे हैशटैगटेमीबैक.'

पढ़ें : कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट को कहा 'माइन'

अभिनय की बात करें, तो कृति आखिरी बार थ्रिलर ड्रामा 'तैश' में नजर आई थीं, जिसे बीजॉय नांबियार ने निर्देशित किया था. फिलहाल कृति अपनी अगली फिल्म '14 फेरे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित इस सोशल कॉमेडी फिल्म में कृति, विक्रांत मैसी संग नजर आएंगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details