दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति खरबंदा ने 3 घंटे में बढ़ाया 15 किलो वजन, वीडियो में खुद बताई ट्रिक

एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने बताया कि उन्होंने मात्र 3 घंटों में 15 किलो वजन बढ़ाया है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने कैसे किया ये कारनामा.

कृति खरबंदा
कृति खरबंदा

By

Published : Jul 23, 2021, 9:25 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Actors) अपनी फिल्म के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर स्टार्स अपने वर्कआउट की वीडियो और तस्वीरें फैंस संग साझा करते रहते हैं. इस बीच एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने बताया कि उन्होंने मात्र 3 घंटों में 15 किलो वजन बढ़ाया है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने कैसे किया ये कारनामा.

कृति खरबंदा इन दिनों अपनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म '14 फेरे' (14 PHERE) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वह एक्टर विक्रांत मेसी के अपोजिट हैं. फिल्म शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. फिल्म की रिलीज के मौके पर कृति ने एक वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने कैसे तीन घंटे में उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया.

ये भी पढे़ं : पोर्न फिल्म के लिए एक्ट्रेस के सामने ये शर्त रखते थे राज कुंद्रा, पढ़ें कॉन्ट्रैक्ट पेपर

वीडियो में है वजन बढ़ाने की ट्रिक

कृति वीडियो के जरिए अपने फैंस को बता रही हैं कि कैसे उन्होंने अपना वजन बढ़ाया. कृति वीडियो के पहले हिस्से में लॉन्ग ब्राउन जैकेट और ब्लैक लेगिंग पहने दिख रही हैं. पहले हाफ में इस लुक में वह वेटिंग मशीन पर अपना वजन देखती हैं, जो कि 45 किलो दिखता है. वहीं, वीडियो के दूसरे हाफ में वह एक दुल्हन की तरह सजकर आती हैं और फिर वेटिंग मशीन पर खड़ी होकर वजन देखती हैं, जो कि 60 किलो दिखाता है.

ये भी पढे़ं : 'वो मुझे छू रहा था, धक्का मारा और भाग आई', 'तारक मेहता' की एक्ट्रेस का कास्टिंग काउच पर खुलासा

कृति का ये मजेदार वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वह खुद भी इस वजन बढ़ाने की ट्रिक का लुत्फ उठा रही हैं. कृति ने अपनी इस मजेदार वीडियो को कैप्शन देकर लिखा है, 'आप 3 घंटे में 15 किलो वजन कैसे बढ़ा सकते हैं? अब देखिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details