दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पुलकित ने कृति के लिए बनाया 'चीज सैंडविच', अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर - कृति खरबंदा पुलकित सम्राट

कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर चीज सैंडविच की एक तस्वीर साझा की जो कि उनके बॉयफ्रेंड और अभिनेता पुलकित सम्राट ने उनके लिए बनाया है. अभिनेत्री लॉकडाउन में अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं.

kriti kharbanda pulkit samrat, ETVbharat
पुलकित ने कृति के लिए बनाया 'चीज सैंडविच', अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर

By

Published : May 30, 2020, 8:42 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री कृति खरबंदा लॉकडाउन के इस समय में अपने प्रेमी और अभिनेता पुलकित सम्राट संग अच्छा वक्त बिता रही हैं और इस दौरान पुलकित तरह-तरह के लजीज पकवान बनाकर कृति को हैरत में डाल देते हैं.

कृति ने इंस्टाग्राम पर चीज सैंडविच की एक तस्वीर साझा कीं, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे जैसे किसी शख्स के बनाए हुए मेरे जैसा चीज सैंडविच. वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी रानी खुश रहें.'

पुलकित ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मेहनत!'

अभिनय की बात करें, तो कृति आखिरी बार अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं, जिसमें पुलकित सहित जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी थे.

पढ़ें- जब सोनम के दुपट्टे से सलमान ने पोछा था पसीना, वीडियो हो रहा वायरल

आने वाले समय में वह बीजॉय नांबियार की फिल्म 'तैश' में नजर आएंगी, जो कि अगले साल रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details