मुंबई: अभिनेत्री कृति खरबंदा लॉकडाउन के इस समय में अपने प्रेमी और अभिनेता पुलकित सम्राट संग अच्छा वक्त बिता रही हैं और इस दौरान पुलकित तरह-तरह के लजीज पकवान बनाकर कृति को हैरत में डाल देते हैं.
कृति ने इंस्टाग्राम पर चीज सैंडविच की एक तस्वीर साझा कीं, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे जैसे किसी शख्स के बनाए हुए मेरे जैसा चीज सैंडविच. वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी रानी खुश रहें.'
पुलकित ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मेहनत!'