मुंबई :कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड सितारे भी क्वारंटाइन में हैं और अपने घरों में ही समय बिता रहे हैं.
बॉलीवुड कपल्स इन दिनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. तलाक के बाद भी बच्चों के लिए सुजैन खान, ऋतिक रोशन के घर पर आईं हुई हैं. कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी एक-दूसरे के साथ समय गुजार रहे हैं. इसके साथ ही खबरें यह भी थी कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ भी इस दौरान लिवइन में रहे हैं.
अब इस खबर पर टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने एक बड़ा खुलासा किया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपने अदाकारी के साथ टाइगर श्रॉफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कृष्णा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, दिशा और टाइगर लिव इन में नहीं रह रहे हैं. दिशा उनके घर के पास में ही रहती हैं और वह कभी-कभी घर के किसी सामान के लिए शॉपिंग के लिए बाहर निकलते हैं.
कृष्णा ने कहा कि टाइगर के साथ दिशा की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, वह दोनों कई सालों से अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने टाइगर और दिशा अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन यह बात कुबूल की थी कि उन्हें दिशा की कंपनी बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि फिटनेस को लेकर दोनों में जबरदस्त उत्साह रहता है.
बहन कृष्णा ने बताया कि टाइगर को अकेले वक्त बिताना ज्यादा अच्छा लगता है, ऐसे में मुझे लगता है कि दिशा एक कूल लड़की हैं जो मेरे भाई को उसके साथ इतना वक्त बिताने में अच्छा लगता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा हाल में ही फिल्म मलंग में नजर आईं थीं. एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सलमान और दिशा के साथ एक्टर रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे.