दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कथित बॉयफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंची कृष्णा श्रॉफ - krishna shroff australian boyfriend eban hyams

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में अपने ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड के साथ शिरकत की.

Krishna Shroff attends Diwali bash with Australian beau

By

Published : Oct 30, 2019, 5:35 PM IST

मुंबईः टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ ने 27 अक्टूबर को हुई सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में शिरकत की. पार्टी में उनके ऑस्ट्रेलियन बॉयफ्रेंड इबान हैम्स भी साथ में मौजूद थे.

इस फेस्टिव सीजन में सेलिब्रिटिज अपने फैशन स्टाइल के जलवे दिखाने से जरा भी नहीं चूक रहे हैं. दिवाली पार्टियों की धूम के बीच, कथित कपल मीडिया से आंख मिचौली खेलते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कृष्णा अपने किसी खास के साथ खुलकर मीडिया के सामने आईं. इसी के साथ कृष्णा भी कथित कपल्स वाली लिस्ट में शामिल हो गईं.

कृष्णा, जिन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है. वह कपूर की दिवाली पार्टी में भी बॉयफ्रेंड इबान हैम्स के साथ नजर आईं.

पुणे में पैदा हुए इबान ऑस्ट्रेलियन बास्केटबॉल प्लेयर हैं. उनके सोशल मीडिया बायो के मुताबिक वह यहूदी-इंडियन-ब्रिटिश-फ्रेंच-अमेरिकन हैं और शायद इसी तरह वह दुनिया को अपनी पहचान देना चाहते हैं.

पहले, एक चैट शो के दौरान, कृष्णा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में सोशल मीडिया पर बताने की ख्वाहिश जाहिर की थी. कृष्णा ने कहा था, 'सबका अपना होता है, मुझे नहीं पता कि लोग क्यों इसे मीडिया में उछालते हैं. मैं जिसके साथ हूं खुश हूं, तो किसी से क्यों छिपाना.'

अपने भाई की तरह हीं कृष्णा भी फिटनेस फ्रीक हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर फिटनेस वर्कआउट संबंधी वीडियोज और फोटोज अपलोड करती रहतीं हैं.

बता दें कि कृष्णा ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के सेट पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. टाइगर की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री के बाद से ही यह खबरें थी कि कृष्णा भी फिल्मों में एंट्री करने वालीं हैं, जिसे जैकी श्रॉफ ने सिरे से नकार दिया.

कृष्णा ने एक्टिंग में कभी कोई खास रूचि नहीं दिखाई है. पहले भी वह यह बात साफ कर चुकी हैं कि उन्हें एक्टिंग से कोई खास वास्ता नहीं है.

कथित बॉयफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंची कृष्णा श्रॉफ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details