मुंबई: केरल के कोझिकोड में विमान हादसे से पूरा देश हिल गया है. एयर इंडिया की ये फ्लाइट दुबई से केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर 7.41 बजे लैंड होते ही दुर्घटना का शिकार हो गई और दो टुकड़ों में बंट गई. मौके पर 15 एंबुलेंस पहुंची और राहत कार्य काफी समय तक चला. विमान में 131 यात्री सवार थे जिनमें 15 की मृत्यु हो गई. विमान के दो चालक थे और दोनों ही पाइलट ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी. बॉलीवुड सितारे भी इस खबर को सुनकर विचलित हो गए और हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा - बहुत ही दुखद खबर, सबकी सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं. जिन लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया, उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति.
एक्टर शाहरुख खान भी इस घटना से काफी परेशान हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा- एयर इंडिया के उस विमान में जो भी यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, उनके लिए मेरा दिल भर आता है. जिन्होंने भी अपने परिजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं.
अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा - एयर इंडिया विमान क्रैश के बारे में सुनकर मन विचलित है. ईश्वर उन परिवारों को ये दुख झेलने की शक्ति दे.
रवीना टंडन ने भी इस खबर को सुनकर दुख व्यक्त किया.
फरहान अख्तर ने इस हादसे की चपेट में आए परिवारों के लिए ईश्वर से शक्ति की प्रार्थना की.
रणवीर शौरी ने लिखा - केरल के लिए आज मेरा दिल भर आया.
कृति खरबंदा ने ये न्यूज़ शेयर करते हुए पूछा - 2020 हमारे साथ इतना बुरा बर्ताव क्यों कर रहा है?
इस खबर को सुनने के बाद कोयना मित्रा ने लिखा - मैं हिल गई हूं. उन सभी यात्रियों के लिए प्रार्थना कर रही हूं.
सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा - केरल में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुख हुआ. सभी यात्रियों, चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
नेहा धूपिया ने ट्वीट कर पूछा - 2020, क्या तुम हमारी परीक्षा लेते लेते अभी तक थके नहीं?
हिमांश कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा - इतनी खराब खबर. मेरा दिल उन लोगों के लिए टूट रहा है जो इस विपदा का शिकार हुए. बस करो 2020, अब बहुत हुआ.
श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर लिखा - कोझिकोड एयरक्रैश के बारे में सुनकर मन विचलित हो गया. उन लोगों के लिए प्रार्थना जो ज़ख्मी हैं, ईश्वर उन्हें जल्दी ठीक करें. जिन लोगों ने अपनों को खोया उनके दुख का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. ईश्वर आपको शक्ति दे.
विवेक आनंद ओबेरॉय ने ट्वीट कर लिखा - 2020 एक और दिल तोड़ने वाली खबर ले आया. ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना करता हूं. जो लोग ज़ख्मी हैं, उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
निम्रत कौर ने ट्वीट कर लिखा - अभी तक अपनी शक्ति बचाकर रखी थी कि किसी भी बात से विचलित ना होऊं लेकिन अब हिम्मत टूट गई है. कब तक गहरे अंधेरे में रोशनी की किरण ढूंढते रहेंगे. ये साल बहुत ही निर्दयी है.
रणदीप हुड्डा ने लिखा- #AirIndia के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर चौंकाने वाली है. सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना.
प्रीति जिंटा ने अपने ट्वीट में लिखा- कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुई एयर इंडिया फ्लाइट दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. यात्रियों और चालक दल के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना. उन लोगों के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.