दिल्ली

delhi

लता मंगेशकर से उनके घर पर मिले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Aug 18, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:30 AM IST

लता मंगेशकर ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वह राष्ट्रपति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं.

Ram Nath Kovind meeting with Lata Mangeshkar

मुंबई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां लता मंगेशकर के घर पर उनसे मुलाकात की. इस दिग्गज गायिका ने कहा कि राष्ट्रपति के आने से वह बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं.

लता मंगेशकर ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वह राष्ट्रपति के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नमस्कार, आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और कन्या स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया."

लता मंगेशकर भारत में सबसे प्रसिद्ध और सबसे प्रतिष्ठित पार्श्व गायकों में से एक हैं. उन्होंने एक हजार से अधिक हिंदी फिल्मों में गाने रिकॉर्ड किए हैं.1989 में उन्हें भारत सरकार द्वारा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया था. 2001 में, राष्ट्र में उनके योगदान को मान्यता देते हुए, उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:30 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details