दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना की चपेट में आए वर्ल्डवाइड मशहूर कोरियाई बैंड BTS के मेंबर सुगा

‘बीटीएस’ की प्रबंधन कम्पनी ‘बिग हिट एंटरटेंमेंट’ ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 28 वर्षीय सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को क्वांरटाइन कर लिया है.

suga
सुगा

By

Published : Dec 24, 2021, 4:37 PM IST

नई दिल्ली : कोरियाई पॉप बैंड ‘बीटीएस’ के सदस्य सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ‘बीटीएस’ की प्रबंधन कम्पनी ‘बिग हिट एंटरटेंमेंट’ ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 28 वर्षीय सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को क्वांरटाइन कर लिया है. बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरिया लौटने के बाद पीसीआर जांच में वह संक्रमित पाए गए थे.

बयान में कहा गया, 'सुगा ने अगस्त में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली थी, अभी उनमें संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं है, वह स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घर पर ही आइसोलेट हैं'.

सुगा का असली नाम मिन यंग-गी है. वह बैंड के अन्य सदस्य आरएम, जिन, जे-होप, जिमिन, वी और जुंगकुक के सम्पर्क में नहीं आए हैं.

‘बीटीएस’ को ‘बैंग्टन सोनीओंदन’ के नाम से भी पहचाना जाता है और हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वे कुछ समय के लिए प्रोग्राम नहीं करेंगे. बैंड कुछ दिनों के लिए आराम पर है. बैंड ने हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में परफॉर्म किया था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details