हैदराबाद : धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोनिका 26 साल की थीं और कोलकाता में एक कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं. कोनिका ने गुजरात में भी ट्रेनिंग ली थी. गुजरात में ट्रेनिंग के दौरान कोनिका संग छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. पुलिस इस विवाद को खुदकुशी से जोड़कर जांच कर रही है. गौरतलब है कि कोनिका वहीं नेशनल शूटर हैं, जिसे अभिनेता सोनू सूद ने ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी थी.
कोनिका की मौत की खबर सुन परिवार में चीख-पुकार मच गई. परिवार को बताया गया था कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता है कि कोनिका के कोच के साथ संबंध बेहतर नहीं थे. इस मामले में पुलिस ने कोच को भी पूछताछ के लिए धर लिया है.
बता दें, कोनिका लायक ने एक ट्वीट के जरिए सोनू सूद से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. कोनिका की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी और वह अपने दोस्तों से पैसे मांगकर टूर्नामेंट में जाया करती थीं. इसके बाद कोनिका ने सोनू सूद को राइफल खरीदने के लिए एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में एक्टर ने इसी साल कोनिका को तकरीबन ढाई लाख रुपये की एक जर्मन राइफल भेजी थी. कोनिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश का परचम लहराना चाहती थी.
कोनिका का शूटिंग सफर