दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत, सोनू सूद ने भेजी थी ढाई लाख की राइफल - सोनू सूद

धनबाद की रहने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में मौत हो गई. वो कोलकाता में रहकर प्रशिक्षण ले रही थीं. उनकी मौत कैसे हुई है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. कोनिका का सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना था और कोयलांचल के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करना था.

Konica Layak
नेशनल शूटर कोनिका लायक

By

Published : Dec 16, 2021, 7:45 PM IST

हैदराबाद : धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोनिका 26 साल की थीं और कोलकाता में एक कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं. कोनिका ने गुजरात में भी ट्रेनिंग ली थी. गुजरात में ट्रेनिंग के दौरान कोनिका संग छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. पुलिस इस विवाद को खुदकुशी से जोड़कर जांच कर रही है. गौरतलब है कि कोनिका वहीं नेशनल शूटर हैं, जिसे अभिनेता सोनू सूद ने ढाई लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी थी.

कोनिका की मौत की खबर सुन परिवार में चीख-पुकार मच गई. परिवार को बताया गया था कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता है कि कोनिका के कोच के साथ संबंध बेहतर नहीं थे. इस मामले में पुलिस ने कोच को भी पूछताछ के लिए धर लिया है.

बता दें, कोनिका लायक ने एक ट्वीट के जरिए सोनू सूद से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. कोनिका की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी और वह अपने दोस्तों से पैसे मांगकर टूर्नामेंट में जाया करती थीं. इसके बाद कोनिका ने सोनू सूद को राइफल खरीदने के लिए एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में एक्टर ने इसी साल कोनिका को तकरीबन ढाई लाख रुपये की एक जर्मन राइफल भेजी थी. कोनिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश का परचम लहराना चाहती थी.

कोनिका का शूटिंग सफर

कोनिका ने साल 2014 से निशानेबाजी की शुरुआत की थी. उन्होंने बस्ताकोला में शूटिंग की प्रैक्टिस से अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी. मध्यम वर्ग से आने वाली कोनिका धनबाद के धनसार में अपने परिवार के साथ रह कर अपने दोस्तों से राइफल उधार में लेकर शूटिंग की तैयारी कर रही थीं. कठिन परिश्रम की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर कोनिका का चयन हो गया था, लेकिन उनके पास राइफल नहीं थी.

कोनिका कोलकाता में ले रही थीं प्रशिक्षण

बता दें, कोनिका मौजूदा समय में कोलकाता में जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थीं. तीन दिन पहले ही उनकी मां कोलकाता में उनसे मुलाकात कर वापस धनबाद लौटी थीं. कोनिका की तबीयत खराब रहने की बात कहकर उनकी मां को फिर से कोलकाता बुलाया गया था, लेकिन मां जब कोलकाता पहुंची तो वहां उसकी लाश मिली.

दो महीने बाद थी कोनिका की शादी

इधर, कोनिका की शादी भी तय हो चुकी थी. फरवरी में कोनिका के हाथ पीले होने वाले थे. घर में शादी की तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन सारी तैयारियां अधूरी रह गई. कोनिका काफी मेहनती और हरफनमौला प्लेयर थीं. वह अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं. लोगों को भी कोनिका से काफी उम्मीद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details