दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण जौहर, कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर होंगे पद्मश्री से सम्मानित - 2020 पद्म पुरस्कार

साल 2020 में पद्मश्री से सम्मानित होने वाले लोगों में बॉलीवुड के भी कुछ बड़े नाम शामिल हैं. बॉलीवुड सेलेब्स करण जौहर, कंगना रनौत, अदनान सामी और एकता कपूर को भी अन्य लोगों के साथ पद्मश्री का सम्मान दिया जाएगा.

ETVbharat
करण जौहर, कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर होंगे पद्मश्री से सम्मानित

By

Published : Jan 26, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:15 PM IST

मुंबईः फिल्मनिर्माता करण जौहर, अभिनेत्री कंगना रनौत, गायक अदनान सामी और टीवी निर्माता एकता कपूर इस साल देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कारों में से एक से सम्मानित होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को पद्म पुरस्कार पाने वाले 141 नामों की लिस्ट जारी की, देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कारों को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया जाएगा.

निर्माता यश जौहर के बेटे करण जौहर बॉलीवुड में एक कामयाब फिल्म निर्देशक, निर्माता और स्क्रीनप्लेराइटर हैं. धर्मा प्रोडक्शन के मालिक, करण ने अपना करियर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था.

कंगना रनौत जिन्हें बॉलीवुड की क्वीन के नाम से जाना जाता है, उन्हें अपनी फिल्मों 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' में शानदार एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली है. गैंगस्टर से अपना करियर शुरू करने वाली कंगना ने अभी तक कई पुरस्कार हासिल किए हैं.

पढ़ें- शाहरुख का यह इंस्टाग्राम वीडियो नई फिल्म का है संकेत?

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इसे गर्व का लम्हा बताया और इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कंगना रनौत के लिए यह बहुत ही गर्व का लम्हा है...'भारतीय गायक, म्यूजिक कंपोजर और पियानिस्ट अदनान सामी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू वेटरन सिंगर आशा भोसले जी के साथ किया था, और अपने गानों 'कभी तो नजर मिलाओ' तथा 'लिफ्ट करा दे' से बहुत ज्यादा हिट हो गए. वेटरन एक्टर जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी एकता कपूर ने बॉलीवुड में 'क्योंकि.. मैं झूठ नहीं बोलता' के निर्माण के साथ कदम रखा और 'कुछ तो है' तथा 'कृष्णा कॉटेज' से नाम कमाया. उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने 130 से ज्यादा भारतीय सीरियल का निर्माण किया है. निर्माता एएलटी बालाजी के साथ डिजिटल माध्यम पर भी प्रमुखता से कंटेंट बनाती हैं. 2020 के पद्म पुरस्कार लिस्ट में 7 पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्म श्री पाने वालों के नाम है. इन सभी में 24 महिलाएं हैं. इस लिस्ट में 18 विदेशी अथवा एनआरआई व्यक्तियों का भी नाम है.इनपुट्स- एएनआई
Last Updated : Feb 25, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details