मुंबईः फिल्मनिर्माता करण जौहर, अभिनेत्री कंगना रनौत, गायक अदनान सामी और टीवी निर्माता एकता कपूर इस साल देश के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कारों में से एक से सम्मानित होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को पद्म पुरस्कार पाने वाले 141 नामों की लिस्ट जारी की, देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कारों को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया जाएगा.
निर्माता यश जौहर के बेटे करण जौहर बॉलीवुड में एक कामयाब फिल्म निर्देशक, निर्माता और स्क्रीनप्लेराइटर हैं. धर्मा प्रोडक्शन के मालिक, करण ने अपना करियर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था.
कंगना रनौत जिन्हें बॉलीवुड की क्वीन के नाम से जाना जाता है, उन्हें अपनी फिल्मों 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' में शानदार एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली है. गैंगस्टर से अपना करियर शुरू करने वाली कंगना ने अभी तक कई पुरस्कार हासिल किए हैं.
करण जौहर, कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर होंगे पद्मश्री से सम्मानित
साल 2020 में पद्मश्री से सम्मानित होने वाले लोगों में बॉलीवुड के भी कुछ बड़े नाम शामिल हैं. बॉलीवुड सेलेब्स करण जौहर, कंगना रनौत, अदनान सामी और एकता कपूर को भी अन्य लोगों के साथ पद्मश्री का सम्मान दिया जाएगा.
करण जौहर, कंगना रनौत, अदनान सामी, एकता कपूर होंगे पद्मश्री से सम्मानित
पढ़ें- शाहरुख का यह इंस्टाग्राम वीडियो नई फिल्म का है संकेत?
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इसे गर्व का लम्हा बताया और इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
Last Updated : Feb 25, 2020, 4:15 PM IST