मुंबईः फिल्ममेकर करण जौहर और शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान ने मंगलवार को ऑल टाइम फेवरेट फिल्म 90 के दशक में रिलीज हुई 'कुछ कुछ होता है' से अपने अंदर के राहुल और टीना को बाहर निकाला.
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा आयोजित की गई बॉलीवुड थीम पार्टी में बीटाउन सेलेब्स 90 के दशक की फिल्मों के हिट कैरेक्टर अवतार में पहुंचे.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि करण के फेवरेट कैरेक्टर्स में से एक राहुल इस फिल्मी जश्न का स्टार रहा. डायरेक्टर ने कलरफुल ओवरसाइड हुड जैकेट के सात राहुल का अतरंगी लिबास पहना और येलो गिटार के साथ पोज दिया, वहीं गौरी ने पर्पल सेकिन की शिमरी शॉर्ट ड्रेस के साथ न्यूड स्टीलेटोज में टीना का लुक अपनाया.
मंगलवार की रात के बैश से अपने लुक को शेयर करते हुए ऐ दिल है मुश्किल डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरीज पोस्ट की.
करण जौहर, गौरी खान ने रिक्रिएट किया 'कुछ कुछ होता है' मोमेंट्स - करण जौहर गौरी खान कुछ कुछ होता है मोमेंट
करण जौहर और गौरी खान ने एसआरके, रानी और काजोल स्टारर 'कुछ कुछ होता है' के मोमेंट को दोबारा जिया है. करण राहुल बनें, तो गौरी ने अपने अंदर की टीना को बाहर निकाला.
![करण जौहर, गौरी खान ने रिक्रिएट किया 'कुछ कुछ होता है' मोमेंट्स KJo Gauri Khan recreate Kuch Kuch Hota Hai moments](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5343079-291-5343079-1576075702417.jpg)
पढ़ें- आयुष्मान अगली फिल्म में करेंगे करण जौहर के साथ काम?
करण ने फोटोज के साथ लिखा, 'तो ब्रकिंग न्यूज... हमने हमारे प्यारे दोस्त @bindraamritpal की 90 बॉलीवुड थीम पार्टी अटेंड की.. तो कुछ कुछ होता है हमारे लिए था.. गौरी खान ने अपने अंदर की टीना को बाहर निकाला, पुटलू ने अंजली को और जाहिर है राहुल तो मुझे ही होना था.'
एक फोटो में करण और गौरी कैमरे की तरफ देख रहें हैं और शाहरूख खान ने अपना सिर पकड़ लिया है कि ये लोग क्या हरकतें कर रहें हैं.
करण ने आगे लिखा, 'हमारे पोस्टर क्रिएशन में सबसे शर्मिंदा @iamsrk के फोटोबॉम्बिंग मोमेंट को मत मिस कीजिएगा.'
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस जोड़ी की तरीफ करते हुए कमेंट्स किए जिनमें अनन्या पांडे, मनीष मल्होत्रा, बादशाह, भूमि पेडनेकर, काजोल, शिल्पा शेट्टी, फराह खान और जोया अख्तर शामिल हैं.