मुंबई :टेलीविजन अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट (TV Actress Kishwer Merchant) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई की एक तस्वीर साझा की. किश्वर ने इंस्टाग्राम (Kishwer Merchant's Instagram) पर पोस्ट की गई एक तस्वीर के साथ लिखा, 'बेबी हम दो काफी अलग हैं, लेकिन साथ में बिल्कुल सही है एट द रेट सुयशराय पापा.'
फोटो में किश्वर अपने पति, अभिनेता सुयश राय (Suyyash Rai) के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं, अपनी गोद में एक नरम खिलौना लेकर बैठी है, जिसके पीछे सुयश खड़े दिख रहे हैं.
ये भी पढे़ं : करीना कपूर ने दीदी करिश्मा का जन्मदिन ऐसे बनाया खास, ताजा की वो यादें