मुंबई :बॉलीवुड निर्देशक राहुल ढोलकिया अपनी अगली फिल्म में कृति सेनन को फाइनल कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरु होगी और एक ही शेड्यूल में खत्म कर दी जाएगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि राहुल ढोलकिया परजानिया, लम्हा, रईस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जो मुख्य तौर पर गंभीर फिल्में होती हैं. वहीं कृति सेनन अब तक हल्की फुल्की लव स्टोरी, कॉमेडी फिल्मों में ही नजर आई हैं. जाहिर है कि कृति को थ्रिलर फिल्म में देखना उनके फैंस के लिए अलग अनुभव होगा. फिल्म की कहानी बिलाल सिद्दीकी ने लिखी है. वहीं इसे सुनिर खेत्रपाल प्रोड्यूस करेंगे.
पढ़ें- 'अर्जुन पटियाला' की रिलीज डेट बढ़ी आगे, मई नहीं जुलाई में रिलीज होगी फिल्म