मुंबई :अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी हाल ही में चंडीगढ़ में थीं. इस दौरान वे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गईं और वहां मत्था टेका. स्वर्ण मंदिर के दर्शन का फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको नए साल की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने स्वर्ण मंदिर में ली गईं तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वाहेगुरु सभी को माफ कर दें और सभी को आशीर्वाद दें. 2020 के खत्म होने पर मेरी सभी के लिए यही प्रार्थना है और हर चीज के लिए आभारी हूं. आप सभी को सुंदर 2021 के लिए शुभकामनाएं.'
इस पोस्ट पर अभिनेत्री यामी गौतम ने कमेंट सेक्शन में दिल का इमोजी पोस्ट किया. साथ ही कीर्ति के प्रशंसकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.