मुंबईः एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हाड़ी ने कहा कि वह अपने पति साहिल सेहगल से एक विज्ञापन के शूट के दौरान मिलीं थीं.
अभिनेत्री ने नेटफ्लिक्स के चैट शो 'द ब्रैंड न्यू शो' में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया. अभिनेत्री ने अपनी 'बार्ड ऑफ ब्लड' को-स्टार शोभिता धुलिपला के साथ शो में हिस्सा लिया था.
कीर्ति ने कहा, 'मैं इस इंसान से एड शूट के दौरान मिली थी फिर हमने एक-दूसरे के नंबर्स लिए, लेकिन कुछ नहीं हुआ और पांच साल बीत गए. फिर अचानक हम एक और शूट के दौरान मिले और वाह.. वह बहुत अच्छा लग रहा था.'
कीर्ति कुल्हाड़ी ने बताई अपनी लव स्टोरी, यूं मिली थीं अपने पति से पहली बार - कीर्ति कुल्हाड़ी ने बताई अपनी लव स्टोरी
बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुल्हाड़ी ने हाल ही में एक चौट शो के दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया. अभिनेत्री ने बताया कि 5 साल तक उनके बीच कोई संपर्क नहीं था.
Kirti Kulhari opens up about her love story
पढ़ें- ट्विटर पर सलमान की हो रही आलोचना, यूजर्स ने कहा 'बायस्ड होस्ट'
अभिनेत्री ने आगे बताया, 'उस समय अलग वाइब थी और फिर उसने मुझसे दोबारा मेरा नंबर मांगा जिसपर मैंने उसे कहा, 'इस बार इसका इस्तेमाल कर लेना'. अगली बात जो आप जानते हैं कि हमने सगाई कर ली.'
वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में जल्द ही नजर आने वाली हैं.
TAGGED:
कीर्ति कुल्हाड़ी लव स्टोरी