दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कीर्ति कुल्हारी के इंस्टाग्राम पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स, साझा की तस्वीर - कीर्ति कुल्हारी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

कीर्ति कुल्हारी ने अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम परिवार 10 लाख लोगों का हो गया है. तस्वीर में अभिनेत्री चाय की चुस्की का मजा लेते हुए नजर आ रही हैं.

kirti kulhari instagram, ETVbharat
कीर्ति कुल्हारी के इंस्टाग्राम पर हुए 10 लाख फॉलोअर्स, साझा की तस्वीर

By

Published : Jun 8, 2020, 10:24 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं.

इसकी घोषणा करते हुए, कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर साझा की, जिसमें वह चाय की चुस्की लेती नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरी चाय का स्वाद अभी भी वही है. मुझे लगा अगर मेरे 10 लाख फॉलोअर्स हो जाते हैं तो शायद चीजें बदल जाएंगी.'

कीर्ति ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2010 में किया था. उसके बाद उन्हें 'शैतान', 'पिंक', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में देखा गया.

लॉकडाउन के बीच कीर्ति अपनी गायन प्रतिभा के साथ आए दिन खुद के वीडियो साझा करती रहती हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन खुलते ही बिना मास्क बाहर निकले सैफ-करीना, हो गए ट्रोल

उन्हें आखिरी बार वेब-सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' के दूसरे सीजन में देखा गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details