मुंबई: अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं.
इसकी घोषणा करते हुए, कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर साझा की, जिसमें वह चाय की चुस्की लेती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरी चाय का स्वाद अभी भी वही है. मुझे लगा अगर मेरे 10 लाख फॉलोअर्स हो जाते हैं तो शायद चीजें बदल जाएंगी.'
कीर्ति ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2010 में किया था. उसके बाद उन्हें 'शैतान', 'पिंक', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में देखा गया.