हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी, सिंगर बादशाह और किरण खेर नजर आ रहे हैं. यह वीडियो टैलेंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के पर्दे के पीछे का है. इस वीडियो में किरण खेर ने सिंगर बादशाह को जमकर फटकार लगाई है. किरण ने बादशाह की मम्मी से शिकायत करने की भी बात कही है. किरण की फटकार के बाद बादशाह ने कहा कि उनसे गलती हो गई.
शिल्पा शेट्टी अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने इस शानदार बीटीएस वीडियो को शेयर फैंस का खूब मनोरंजन किया है. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि इंडियाज गॉट टैलेंट के जज शिल्पा शेट्टी और किरण खेर, शो के तीसरे जज बादशाह का इंतजार कर रहे होते हैं.
शिल्पा शेट्टी इंतजार करने को लेकर गुस्सा होती हैं, जिसके बाद वे किरण खेर से पूछती हैं कि बताइए कि हम किसका 15 मिनट से इंतजार कर रहे हैं. इस पर किरण कहती हैं कि हमेशा की तरह बादशाह का और किसका. इतने में बादशाह आ जाते हैं, बात यहीं खत्म नहीं हुई.