दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इंदौर पहुंचे किरण कुमार, आईफा आयोजन को बताया गर्व की बात - kiran kumar in mp

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड (आईफा) 2020 का आयोजन इस बार मध्यप्रदेश में किया जा रहा है. इंदौर पहुंचे अभिनेता किरण कुमार ने आईफा के बारे में बात करते हुए अवॉर्ड आयोजन को शहर का गौरव बताया.

आईफा अवॉर्ड्स 2020 मध्य प्रदेश
इंदौर पहुंचे किरण कुमार, आईफा आयोजन को बताया गर्व

By

Published : Feb 26, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:31 PM IST

इंदौरः आईफा 2020 को लेकर राज्य के कलाकारों में काफी उत्साह है. वहीं फिल्मी हस्तियां भी इसे प्रदेश के लिए बहुत अच्छा मान रही हैं.

इंदौर में एक आयोजन में शामिल होने पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता किरण कुमार ने इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड्स को इंदौर और मध्य प्रदेश के लिए काफी अच्छा बताया.

किरण कुमार ने कहा कि आईफा अवार्ड्स का इंदौर में होना काफी गर्व की बात है. इस अवॉर्ड इवेंट का आयोजन डेली कॉलेज में होना तय किया गया है जिसे लेकर किरण कुमार का कहना है कि वह भी इसी स्कूल में पढ़े हैं और इसी वजह से उनके लिए यह और ज्यादा गर्व की बात है.

पढ़ें- आईफा 2020 : आयोजन पर चर्चा के लिए सलमान और जैकलीन करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात

अभिनेता ने आगे कहा, 'आईफा अवार्ड के चलते इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के कलाकारों को इंस्पिरेशन मिलेगा और आने वाले दिनों में उन्हें कला के क्षेत्र में कई नए मौके भी मिलेंगे.'

इंदौर और भोपाल में आयोजित आईफा अवार्ड्स 2020 में शामिल होने वाले बॉलीवुड सेलेब्स भी जल्द ही मध्य प्रदेश पहुंचेंगे.

फरवरी की शुरूआत में ही सुपरस्टार सलमान खान और बॉलीवुड डीवा जैकलीन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मिलकर एक इवेंट में आईफा 2020 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. इंदौर सलमान खान का पैतृक शहर है और उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म निर्माता इंदौर और मध्य प्रदेश में फिल्म बिजनेस को बढ़ावा दें.

इंदौर में मीडिया से मुखातिब अभिनेता किरण कुमार
Last Updated : Mar 2, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details