हैदराबाद : आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी के अहम गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुणे पुलिस कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है. पुणे पुलिस के मुताबिक, गोसावी को धोखाधड़ी मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि पुणे पुलिस ने धोखाधड़ी मामले (2018) में गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. बीते दिनों गोसावी यह कहकर फरार हो गया था कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है.
क्या है 2018 में हुआ धोखाधड़ी का मामला ?
पुणे पुलिस ने किरण गोसावी को साल 2018 में किए गये धोखाधड़ी मामले में धरा है. किरण पर एक शख्स को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ले फरार होने का आरोप है. साल 2019 में पुणे पुलिस ने गोसावी को इस मामले में वॉन्टेड घोषित कर दिया था. इसके बाद गोसावी का नाम क्रूज ड्रग्स केस (2 अक्टूबर, 2021) में आया, जिसके बाद वह फरार हो गया. क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को पकड़ने वाला किरण गोसावी ही था, जो यह कहकर फरार हो गया कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है.
किरण गोसावी ने लगाई गुहार