दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

किम शर्मा ने लिएंडर पेस संग रिश्ते पर लगाई मुहर! यूजर्स दे रहे बधाई - किम शर्मा और लिएंडर पेस की रोमांटिक तस्वीर

फिल्म 'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस किम शर्मा बीते कुछ समय से पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग चर्चा में हैं. किम और लिएंडर की अफेयर की खबरों ने तब जोर पकड़ा था तब दोनों की गोव वेकेशन से रोमांटिक तस्वीर सामने आई थी. सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर खूब अटकलें लगाई गईं. लगता है कि अब किम ने साफ कर दिया है कि वह लिएंडर संग लव में हैं. क्योंकि एक्ट्रेस ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिससे शंका के बादल छंटते दिख रहे हैं.

किम शर्मा
किम शर्मा

By

Published : Sep 6, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 1:37 PM IST

हैदराबाद :फिल्म 'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस किम शर्मा बीते कुछ समय से पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस संग चर्चा में हैं. किम और लिएंडर की अफेयर की खबरों ने तब जोर पकड़ा था तब दोनों की गोव वेकेशन से रोमांटिक तस्वीर सामने आई थी. सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर खूब अटकलें लगाई गईं. लगता है कि अब किम ने साफ कर दिया है कि वह लिएंडर संग लव में हैं. क्योंकि एक्ट्रेस ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिससे शंका के बादल छंटते दिख रहे हैं.

किम ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर

बता दें, किम शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिएंडर पेस के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. किम ने ही लिएंडर के साथ यह रोमांटिक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में किम एक सफेद रंग की ड्रेस में मुस्कुराती दिख रही हैं तो वहीं लिएंडर डेनिम और नीली टीशर्ट में किम को मुस्कुरा कर निहार रहे हैं.

यूजर ने दी बधाई

कमाल की बात यह है कि इस तस्वीर के साथ किम ने कैप्शन में कपल किस इमोजी शेयर किया है, जिससे फैंस की सभी शंकाएं दूर हो गई हैं. ऐसे में किम और लिएंडर की इस तस्वीर पर फैंस की कमेंट भी आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'ब्यूटी और द चैम्प' एक ने लिखा, 'कपल'. एक अन्य ने कहा- 'बधाई.'

पहले वायरल हुई थीं तस्वीरें

बता दें, इससे पहले इस साल जुलाई में किम और लिएंडर को गोवा में रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें देते हुए देखा गया था. तस्वीरों के सामने आने के बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी. किम और लिएंडर पेस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थीं.

Last Updated : Sep 6, 2021, 1:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details