'इंदू की जवानी' में शामिल हुए आदित्य सील, कियारा ने इस अंदाज में किया वेलकम - Kabir Singh
कियारा के अपोजिट फिल्म 'इंदु की जवानी' में आदित्य सील को फाइनल कर लिया गया है. आदित्य 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से पहले 'नमस्ते इंग्लैंड' और 'तुम बिन 2' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
!['इंदू की जवानी' में शामिल हुए आदित्य सील, कियारा ने इस अंदाज में किया वेलकम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3925356-372-3925356-1563892269044.jpg)
मुंबई: कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' में एक्टर आदित्य सील भी नजर आएंगे. इस बात की जानकारी कियारा ने खुद दी है.
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' के प्रसिद्ध अभिनेता आदित्य सील का अपनी आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' की कास्ट में स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि वह इस 'क्रैजी जर्नी' में उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
कियारा ने ट्वीट किया, "वेलकम ऑन बोर्ड आदित्य सील. 'इंदू की जवानी' फिल्म परिवार अपने इस क्रैजी जर्नी में आपका साथ पाकर काफी उत्साहित है!"