कियारा ने अक्षय संग शुरू की इस फिल्म की शूटिंग!..... - कियारा आडवाणी
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग शुरू कर दी है. कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म के पहले दिन की शुरूआत हो चुकी हैं.
मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हाल ही में सोशल मीडिया की मानें तो आजकल अक्षय फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसकी जानकारी कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी.
यह फिल्म 2011 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि सफर शुरू हो चुका है. लक्ष्मी बॉम्ब का पहला दिन तस्वीर में कियारा हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए नजर आ रही हैं. जिसमें फिल्म का नाम लिखा हुआ है.
आपको बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आएंगे. साउथ में कंचना के कई सारे पार्ट्स रिलीज किए जा चुके हैं. फैंस पर्दे पर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को अलग अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
कियारा आडवाणी कबीर सिंह फिल्म में शाहिद कपूर संग नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एक मुख्य किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म साउथ में बनी अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. इसके अलावा कियारा, गुड न्यूज फिल्म में भी काम कर रही है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं.