मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की हमशक्ल कल्पना शर्मा नाम की एक टिक टॉक यूजर इन दिनों सोशल मीडिया पर नए फैंस जीत रही हैं.
इससे पहले करीना कपूर खान, श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय और काजोल की हमशक्ल के बाद अब कियारा की डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं.
कल्पना शर्मा कियारा जैसे कपड़े और उन्हीं के स्टाइल में दिखाई देती हैं. फिल्म कबीर सिंह में प्रीति का रोल निभा चुकीं कियारा के स्टाइल को कॉपी कर कल्पना चर्चा में आ गईं हैं. उनकी वीडियो सामने आई है जिसमें वो प्रीति की तरह सूट और व्हाइट दुपट्टा लिए हुए हैं, इसके साथ उन्होंने उसी स्टाइल में बाल भी बांधे.
वायरल हो रहे वीडियोज में वह डायलॉग्स पर एक्टिंग करते नजर आ रही हैं.