दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कियारा की हमशक्ल ने टिक टॉक पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल - कियारा आडवाणी की हमशक्ल का वीडियो वायरल

अभिनेत्री कियारा आडवाणी की हमशक्ल कल्पना शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. कल्पना के टिक टॉक वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म 'कबीर सिंह' में प्रीति का रोल निभा चुकीं कियारा के स्टाइल को कॉपी किया है.

Kiara Advani, Kiara Advani news, Kiara Advani updates, Kiara Advani photocopy video viral, Kiara Advani clone is the new TikTok rage, कियारा आडवाणी, कियारा आडवाणी की हमशक्ल का वीडियो वायरल, कबीर सिंह प्रीति
Courtesy : Social Media

By

Published : Mar 4, 2020, 8:18 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की हमशक्ल कल्पना शर्मा नाम की एक टिक टॉक यूजर इन दिनों सोशल मीडिया पर नए फैंस जीत रही हैं.

इससे पहले करीना कपूर खान, श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय और काजोल की हमशक्ल के बाद अब कियारा की डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं.

कल्पना शर्मा कियारा जैसे कपड़े और उन्हीं के स्टाइल में दिखाई देती हैं. फिल्म कबीर सिंह में प्रीति का रोल निभा चुकीं कियारा के स्टाइल को कॉपी कर कल्पना चर्चा में आ गईं हैं. उनकी वीडियो सामने आई है जिसमें वो प्रीति की तरह सूट और व्हाइट दुपट्टा लिए हुए हैं, इसके साथ उन्होंने उसी स्टाइल में बाल भी बांधे.

Courtesy : Social Media

वायरल हो रहे वीडियोज में वह डायलॉग्स पर एक्टिंग करते नजर आ रही हैं.

फैंस को उनका यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. जो की अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.

Courtesy : Social Media

पढ़ें : फिर चर्चा में छाईं अनुष्का शर्मा की हमशक्ल जूलिया माइकल्स

बात करें कियारा के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में दिखेंगी. इसके अलावा कियारा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'शेरशाह' में और कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगी. अभिनेत्री 'इंदु की जवानी' में भी नजर आएंगी.

इसी के साथ 6 मार्च को नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाने वाली फिल्म दोषी में भी अभिनेत्री मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन रुचि नरेन ने किया है. कियारा के अलावा फिल्म में अश्रुत जैन भी नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details