दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जलपरी' बनीं कियारा, वायरल हुई अंडरवॉटर स्विमिंग की तस्वीर - सिद्धार्थ मल्होत्रा

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक नई फाेटाे शेयर किया है. इसमें उन्हाेंने अपने मत्स्यांगना भावना को दिखाने की काेशिश की है.

जलपरी बनीं कियारा
जलपरी बनीं कियारा

By

Published : May 31, 2021, 9:24 AM IST

मुंबई :अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक नई तस्वीर में अपनी आंतरिक 'मत्स्यांगना भावना' को दिखाया है.

कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की. फोटो पानी के भीतर ली गई है, जहां अभिनेत्री नीयॉन हरे रंग की बिकनी पहने तैरती हुई दिखाई दे रही हैं.

कियारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'आप लहरों को रोक नहीं सकते लेकिन आप तैरना सीख सकते हैं. हैशटैग थ्रो बैक.'बता दें कि कियारा को आखिरी बार पर्दे पर 'इंदु की जवानी' में देखा गया था, जो एक डेटिंग एप्लिकेशन के इर्द गिर्द घूमती है.

पढ़ें-दूसरे प्री-लुक पोस्टर में नजर आए अल्लू सिरीश

आपकाे बता दें कि अभिनेत्री के पास अगले महीनों में तीन फिल्में हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'शेरशाह', कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2', और अनिल कपूर, नीतू कपूर और वरुण धवन स्टारर 'जुग जुग जीयो'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details