मुंबई : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 2' का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को रीवील कर दिया है. जी हां, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने जा रही यह फिल्म अगले साल 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी.
12 साल पहले 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे. उनकी जुगलबंदी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' फिल्म की शूटिंग के अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
एक तरफ जहां कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह से 'भूल भुलैया' में अक्षय-विद्या का जादू जिस कदर चला था. ऐसा इसके सीक्वल में ये दोनों कलाकार नहीं कर पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि वह इस हॉरर-कॉमेडी का सीक्वल नहीं चाहते हैं.
हाल ही में 'हैशटैगभूलभुलैया2' भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा था. जिसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. अगर कार्तिक के बारे में बात करें तो हाल ही में उन्होंने पति पत्नी और वो की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा वह लव आजकल 2 और दोस्ताना 2 में नजर आएंगे.