मुंबई :अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक नई तस्वीर में अपनी आंतरिक 'मत्स्यांगना भावना' को दिखाया है.
कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की. फोटो पानी के भीतर ली गई है, जहां अभिनेत्री नीयॉन हरे रंग की बिकनी पहने तैरती हुई दिखाई दे रही हैं.
कियारा ने पाेस्ट की नई तस्वीर, दिखाया अपने अंदर की मत्स्यांगना भावना काे - कियारा ने इंस्टाग्राम
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक नई फाेटाे शेयर किया है. इसमें उन्हाेंने अपने मत्स्यांगना भावना को दिखाने की काेशिश की है.
कियारा
इसे भी पढ़ें :जैकलीन को मिली एंटरप्रेन्योर की 'टाइम्स 40 अंडर 40' सूची में जगह
आपकाे बता दें कि अभिनेत्री के पास अगले महीनों में तीन फिल्में हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'शेरशाह', कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2', और अनिल कपूर, नीतू कपूर और वरुण धवन स्टारर 'जुग जुग जीयो'.