दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'इंदू की जवानी' का टीजर रिलीज, डेट पर जाने को है तैयार हैं कियारा - डेट पर जाने को है तैयार हैं कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी और आदित्य सील स्टारर फिल्म 'इंदू की जवानी' का एक टीजर रिलीज हुआ है. जिसके साथ यह जानकारी भी दी गई है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. टीजर में कियारा पिंक सूट में बैठी हैं और डेटिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने की बात कर रही हैं.

Kiara Advani drops quirky promo of Indoo Ki Jawani
'इंदू की जवानी' का टीजर रिलीज, डेट पर जाने को है तैयार हैं कियारा आडवाणी

By

Published : Sep 14, 2020, 4:52 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' का एक टीजर रिलीज किया गया है.

जिसमें दिख रहा है कि कियारा गाजियाबाद की एक लड़की इंदू का किरदार निभा रही हैं, जो डेट पर जाने के लिए काफी एक्साइटेड है.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टीम इंदू की जवानी...सितारे कियारा आडवाणी और आदित्य सील...अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई.'

कियारा ने खुद ने भी यह टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक्ट्रेस पिंक सूट में बैठी हैं और डेटिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने की बात कर रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मैं तो टाइम से आ जाउंगी, डेट के लिए आप लेट मत होना! इंदू से मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.'

बता दें, लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की थोड़ी-बहुत शूटिंग बची हुई थी. जो कि अब पूरी हो गई है.

पढ़ें : जॉन अब्राहम ने आउटसाइडर-इनसाइडर डिबेट पर रखी अपनी राय

फिल्म की बात करें तो यह हाल ही में आई फिल्म 'कबीर सिंह' से ठीक उलट एक महिला प्रधान कॉमेडी फिल्म है. कियारा की यह पहली ऐसी फिल्‍म होगी, जो महिला पर केंद्रित है. कियारा 'इंदू की जवानी' में गाजियाबाद की लड़की इंदु गुप्‍ता के रोल में नजर आएंगी जो कि डेटिंग ऐप स्‍वाइप करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details