मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' का एक टीजर रिलीज किया गया है.
जिसमें दिख रहा है कि कियारा गाजियाबाद की एक लड़की इंदू का किरदार निभा रही हैं, जो डेट पर जाने के लिए काफी एक्साइटेड है.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टीम इंदू की जवानी...सितारे कियारा आडवाणी और आदित्य सील...अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई.'
कियारा ने खुद ने भी यह टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक्ट्रेस पिंक सूट में बैठी हैं और डेटिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने की बात कर रही हैं.