दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कियारा आडवाणी ने कहा- मैं संतोषी इंसान नहीं हूं - किआरा आडवाणी लक्ष्मी

अभिनेत्री कियारा आडवाणी की एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं. लेकिन उनका मानना है कि वह और ज्यादा काम करने के लिए बेसब्र हैं.

Kiara Advani thinks she is not content kind of person
किआरा आडवाणी ने कहा वह मैं संतोषी इंसान नहीं हैं

By

Published : Dec 25, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्ली :अभिनेत्री कियारा आडवाणी के लिए 2020 एक संतोषजनक साल रहा है. वह बॉलीवुड की उन दुर्लभ स्टार्स में से एक रहीं, जिनकी फिल्में महामारी वाले साल में ओटीटी के अलावा सिनेमाघरों में भी रिलीज हुईं.

इस साल वह ओटीटी-रिलीज फिल्मों 'गिल्टी' और 'लक्ष्मी' में देखाई दीं. वहीं उनकी फिल्म 'इंदु की जवानी' इस महीने की शुरुआत में पूरे देश में रिलीज हुई.

कियारा ने 2014 में 'फगली' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'कबीर सिंह' और 'गुड न्यूज' जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय से प्रभावित किया है. उनकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'लस्ट स्टोरीज' भी शानदार रही.

कियारा ने कहा, "मैं और ज्यादा काम करने के लिए बेसब्र हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं संतोषी इंसान हूं, मैं ऐसी व्यक्ति हूं जो हमेशा आगे बढ़ना चाहती है और बेहतर करना चाहती है."

पढ़ें- कीर्ति कुल्हारी ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

आने वाले में समय में अभिनेत्री की तीन फिल्में कतार में हैं. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'शेरशाह', कार्तिक आर्यन-स्टारर 'भूल भुलैया 2', और सह-अभिनेता अनिल कपूर, नीतू कपूर और वरुण धवन के साथ 'जुग जुग जियो' है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details