नई दिल्ली: कियारा आडवाणी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में की थी. अब वह एक बार फिर एक अन्य फिल्म की शूटिंग के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं.
जी हां, फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते हुए कियारा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई और लिखा, "यादें.. मिरांडा हाउस कॉलेज. 'कबीर सिंह' के लिए यहां शूट किया था और अब अगली के लिए एक बार यहां फिर से वापस."
इसके साथ उन्होंने कॉलेज के प्रवेश द्वार की एक तस्वीर साझा की है.
कियारा फिर पहुंची दिल्ली विश्वविद्यालय, 'कबीर सिंह' के बाद नई फिल्म की शूटिंग शुरू - karan johar
कियारा जल्द ही करण जौहर की नेटफ्लिक्स की फिल्म 'गिल्टी' में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म में वह एक रॉकस्टार के रूप में होंगी जो उनकी पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' में प्ले किए गए उनके किरदार से एकदम अलग होगा.
![कियारा फिर पहुंची दिल्ली विश्वविद्यालय, 'कबीर सिंह' के बाद नई फिल्म की शूटिंग शुरू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3712207-844-3712207-1561969302043.jpg)
guilty netflix kiara
Read More: 'कबीर सिंह' की मासूम प्रीति के बाद बिंदास 'रॉकस्टार' बनी नज़र आएंगी कियारा
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कियारा की इंस्टाग्राम स्टोरी इस फिल्म से रिलेटेड हो सकती है यानी वह अपनी फिल्म 'गिल्टी' के लिए ही दिल्ली विश्वविद्यालय में शूटिंग के लिए गई हैं.
अब क्या है असली मामला? यह तो कियारा ही जानें. लेकिन मासूम प्रीति के रोल के बाद कियारा को एक रॉकस्टार की भूमिका में देखना काफी दिलचस्प जरूर होने वाला है.