मुंबईः मशहूर म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर खिताब जीत चुके ए.आर. रहमान की बेटी खतीजा रहमान के बुर्का पहनने पर सवाल उठाते हुए जानी-मानी एक्टिविस्ट और राइटर तसलीमा नसरीन ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि उन्हें खतीजा का बुर्का देखकर 'घुटन' होती है.
तसलीमा के इस ट्वीट के जवाब में अब खतीजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की और पूछा कि किसी को उनके बुर्के पहनने से क्या दिक्कत है? उनके मुताबिक देश में इतने सारे मुद्दे हैं और लोगों को एक महिला के कपड़ों से क्या दिक्कत है!
तसलीमा नसरीन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'मैं ए.आर. रहमान का म्यूजिक बहुत पसंद करती हूं. लेकिन जब मैं उनकी प्यारी बेटी को देखती हूं, तो मुझे घुटन महसूस होती है. यह बहुत डिप्रेसिंग है कि पढ़ी-लिखी महिला का भी सांस्कृतिक परिवारों में आसानी से ब्रेनवॉश हो जाता है.'
इसके जवाब में खतीजा ने लिखा, 'एक ही साल हुआ है और यह टॉपिक फिर से घूम रहा है.. देश में बहुत कुछ हो रहा है और सब लोग एक 'महिला कौन-सा कपड़ा पहनना चाहेगी' उसको लेकर चितिंत हैं. मैं सच में चौंक गई. जब भी यह टॉपिक सामने आता है मेरे पास बोलने के लिए बहुत कुछ होता है...'