दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

खजुराहो में आज से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

पर्यटन नगरी खजुराहो में हर वर्ष की तरह दिसंबर महीने की 17 से 23 तारीख तक खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव चलेगा.

Khajuraho International Film Festival
Khajuraho International Film Festival

By

Published : Dec 17, 2019, 8:37 AM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमल नाथ करेंगे.

शाम 5 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से विशेष विमान से खजुराहो के लिए रवाना होंगे. फिल्म महोत्सव के मंच पर शाम 6.30 बजे पहुंच कर विधिवत उद्घाटन करेंगे. समारोह में एक घंटे तक रुककर वह फिल्म महोत्सव का लुत्फ उठाएंगे.

महोत्सव में हिंदी सिने जगत की मशहूर हस्तियां- कैलाश खैर, पूनम ढिल्लों, पद्मनी कोल्हापुरे और अलका याज्ञनिक के भाग लेने की संभावना है.

बताया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रयास संस्था द्वारा राज्य शासन के सहयोग से किया जा रहा है.

Read More:हैदराबाद में हुई महाभारत, नजर आई कर्ण और दुर्योधन की दोस्ती

इस फिल्म महोत्सव में फिल्मी सितारों के साथ संवाद, फिल्म निर्माण पर कार्यशाला, मोबाइल फिल्म मेकिंग कार्यशाला, नाटक, स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम, हर्बल वन मेला, पशु मेला आदि भी आयोजित होते हैं.

महोत्सव की गवर्निंग काउंसिल में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, रमेश तौरानी, गोविंद निहलानी, मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर, कुलमीत मक्कड़, सुभाष घई और सुष्मिता मुखर्जी शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details