दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'खाली-पीली' का दूसरा गाना रिलीज, 'तहस-नहस' करते दिखे अनन्या-ईशान - Khaali Peeli song Tehas Nehas

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' का दूसरा गाना 'तहस नहस' रिलीज हो गया है. वीडियो में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे को एक गराज में नाचते देखा जा सकता है. विशाल-शेखर के कॉम्पोजिशन में बने इस गाने को शेखर और प्रकृति कक्कड़ ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है.

Khaali Peeli song Tehas Nehas released
'खाली-पीली' का दूसरा गाना रिलीज, अनन्या-ईशान ने किया 'तहस-नहस'

By

Published : Sep 15, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 8:00 PM IST

मुंबई : अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'खाली-पीली' के निर्माताओं ने इसके टाइटल ट्रैक 'तहस नहस' को रिलीज कर दिया है.

यह एक रोमांटिक गाना है और इसे एक गैरेज में शूट किया गया है, जिसमें अनन्या पांडे और ईशान खट्टर खूब रंग जमाते नजर आ रहे हैं. गाने को विशाल-शेखर की सुपरहिट जोड़ी ने कम्पोज किया है और शेखर राजवानी और प्रकृति कक्कड़ ने गाया है.

अपकमिंग हिंदी रोमांटिक फिल्म 'खाली-पीली' के पहले गाने को दर्शकों का काफी प्यार देखने को मिल रहा है और इसे यूट्यूब पर अब तक 8.4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर शामिल हैं और दर्शकों को पहली बार दोनों की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी.

'खाली-पीली' बचपन के दो प्रेमियों पूजा और ब्लैकी की कहानी है, जो किसी वजह से अलग हो जाते हैं, लेकिन वक्त उन्हें एक बार फिर मिलाता है. फिल्म 'चेस और एस्केप' की कहानी पर आधारित है, जो निश्चित रूप से दर्शकों का पूरा मनोरंजन करेगी.

फिल्म का निर्देशन मकबूल खान ने किया है और अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा ने इसे प्रोड्यूस किया है. जबकि कहानी यश केसरवानी और सीमा अग्रवाल ने लिखी है.

पढ़ें : अमेजन एलेक्सा की आवाज बनेंगे बिग बी, लोगों को देंगे सलाह

ईशान और अनन्या के अलावा, फिल्म में जयदीप अहलावत और सतीश कौशिक प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को जी के नए प्लेटफार्म जी प्लेक्स पर रिलीज होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Sep 15, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details