मुंबईः एक्टर्स ईशान खट्टर और अनन्या पांडे पहली बार डायरेक्टर मकबूल खान की यंग और एजी फिल्म 'खाली पीली' में नजर आएंगे.
खाली पीली फर्स्ट लुकः नजर आया ईशान-अन्नया का तेज तर्रार अवतार! - maqbool khan film khaali-peeli
उभरते स्टार्स ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का उनकी अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' से तेज-तर्रार लुक सामने आया है, फिल्म एक एजी रोलर-कोस्टर राइड होगी.
मुंबई में सेट, खाली पीली एक यंग और एजी रोलर-कोस्टर राइड स्टोरी है जो एक रात शुरु होती है जब लड़का और लड़की मिलते हैं.
खान ने कहा, "मैं यंग टैलेंट्स के साथ इस राइड की शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता."
पढ़ें- मीरा नायर के लिए 'सूटेबल बॉय' बनेंगे ईशान!
अली अब्बास जफर जिन्होंने सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट की हैं, उन्होंने खाली पीली के लिए जी स्टूडियोज के साथ को-प्रोड्यूसर बनेंगे.
जफर ने फिल्म के बारे में कमेंट करते हुए कहा, "खाली पीली का प्रोसेस ऑर्गेनिक है--मकबूल, हिमांशू और मैंने स्क्रिप्ट पर करीब एक साल तक काम किया है और जब हमें लगा कि यह पूरी हो चुकी है तब हमने इसे बनाने का सोचा, हमने इसमें जोशीले यंग कास्ट को लिया है."