हैदराबाद :कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) का 8 जनवरी को 36 वां जन्मदिन है. इस मौके पर फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में यश का डेंजर लुक देखते ही बन रहा है. यश कन्नड़ सिनेमा के वो छिपे सितारे थे, जिन्होंने फिल्म 'केजीएफ' से टॉलीवुड और बॉलीवुड के तमाम अभिनेता को हिट लिस्ट में पीछे खड़ा कर दिया है. यश की पर्सनैलिटी इतनी धांसू है कि उनके आगे कोई एक्टर नहीं टिकता नजर नहीं आता.
यश की लोकप्रियता का नजारा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके बर्थडे के दिन वो ट्विटर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए हैं. यश नंबर एक पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस खास मौके पर यश के फैंस उन्हें जन्मदिन की भर-भरकर बधाई भेज रहे हैं.
फिल्म के नये पोस्टर की बात करें तो इसमें भी यश का लुक रफ एंड टफ है. यश का वही हाल है, जहां वो खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट 14 अप्रैल 2022 ही है.
शनिवार को फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर यश को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी हैं. उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'आगे खतरा है, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरे रॉकी, मैं इस मॉन्स्टर से पूरी दुनिया का परिचय कराने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. इस फिल्म के हिंदी वर्जन को प्रोड्यूस कर रही फरहान खान की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने भी यश को इसी पोस्टर के द्वारा बधाई दी है'.
ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे यश
बता दें, यश शनिवार सुबह से ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. वह ट्रेंडिंग में टॉप पर हैं. पूरा ट्विटर बधाई संदेश से भरा पड़ा है. इसी वजह से #HBDRockingStarYash ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है. वहीं #KGFChapter2 चौथे नंबर पर पर है. इस फिल्म को लेकर केवल साउथ में ही नहीं बल्कि देश के हर कोने में क्रेज है. यश की फिल्म 'केजीएफ-चैप्टर 1' 2018 में रिलीज हुई थी और इसने ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी भाषी इलाकों में भी जबरदस्त कमाई की थी.
ये भी पढे़ं : विक्की कौशल ने दिखाई दमदार बॉडी, फैन बोला- शादीशुदा हो, ऐसी तस्वीरें मत डालो