मुंबई :संजय दत्त ने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी कई क्लासिक फिल्मों से दर्शकों के मन में अपने लिए खास जगह बनाई है. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण छोटे ब्रेक के बाद अभिनेता ने 'केजीएफ 2' के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा, 'संजय दत्त ने हाल ही में काम शुरू कर दिया है. उन्होंने 'भुज' के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और अब केजीएफ 2 की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं.'
फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए एक कोयला खदान में बहुत सारे एक्शन सीन होने थे. केजीएफ के निर्माताओं ने दत्त की रिकवरी को देखते हुए एक बॉडी डबल लेने का सुझाव दिया, लेकिन अभिनेता ने मना कर दिया. दत्त ने खुद एक्शन सीक्वेंस किए. उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में भी ऐसा किया था. वह बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और पहले की तरह अपने एक्शन सीक्वेंस के लिए तैयार हैं.'