हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने आज 'केजीएफ 2' के रिलीज डेट के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बताया कि 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट आज शाम को शेयर की जाएगी.
61 वर्षीय अभिनेता अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वादा निभाया जाएगा. 'केजीएफ 2' के रिलीज डेट की घोषणा आज शाम 6.32 बजे.'
फिल्म में विलेन अधीरा के किरदार में नजर आने वाले हैं संजय दत्त. केजीएफ की कहानी एक खूंखार अपराधी रॉकी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यश द्वारा निभाया गया है, जो कोलार की सोने की खदानों पर राज करना चाहता है.