दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'केजीएफ' एक्टर यश दोबारा बनने जा रहे हैं पिता - Yash father again

कन्नड़ अभिनेता यश ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबर की घोषणा एक बेहद ही रोचक और अलग अंदाज में की.

Yash father again

By

Published : Jun 27, 2019, 8:44 PM IST

बेंगलुरु: कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी के नामकरण के बाद 'केजीएफ-चैप्टर 1' के अभिनेता यश ने घोषणा की है कि वह और उनकी पत्नी राधिका पंडित दूसरी बार मां-बाप बनने जा रहे हैं.

कन्नड़ अभिनेता ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की इस खबर की घोषणा एक बेहद ही रोचक और अलग अंदाज में की.

यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'YGF चैप्टर 2'

इस वीडियो में उनकी पहली बच्ची आर्या कैमरे के लिए क्यूट पोज देते नजर आ रही है और साथ में इसमें कई मजेदार कैप्शन को भी जोड़ा गया है.

वीडियो में लिखा है- 'सभी को हेलो. मैं आर्या, और आप सब विश्वास नहीं करेंगे जो मैंने अभी सुना. वे कह रहे हैं कि मेरे डैड के पास स्पीड है लेकिन ये? एक मिनट रुकिए, ये बहुत जल्दी नहीं है? या बहुत देर हो गई ये घोषणा करने में? लेकिन मैं बहुत खुश हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि आप भी बहुत खुश होंगे. मेरे माता-पिता दूसरे बच्चे को ला रहे हैं. रुको... इसका मतलब मुझे अपने खिलौने शेयर करने पड़ेंगे? चलो कोई बात नहीं... स्वैग से करेंगे उसका स्वागत। - आर्या यश.

बता दें कि 'केजीएफ- चैप्टर 1' में नजर आ चुके एक्टर यश ने हाल ही में अपनी बेटी के नामकरण का वीडियो शेयर किया था. यश और राधिका पिछले साल दिसंबर में ही माता-पिता बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details