हैदराबाद :साउथ एक्टर यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ- चैप्टर 2' के ट्रेलर की तारीख का एलान कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर इस महीने की 27 तारीख को शाम 6.40 बजे रिलीज होगा. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी है. फिल्म की रिलीज तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिल्म इस साल 14 अप्रैल को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. इसके बाद से फैंस में फिल्म का दूसरा पार्ट देखने की बैचेनी बीते चार साल से बरकरार है.