दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KGF-2 के ट्रेलर की सामने आई रिलीज डेट, एक्टर यश इस दिन करेंगे बड़ा धमाका

साउथ एक्टर यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ-2' के ट्रेलर की तारीख का एलान कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर इस महीने की 27 तारीख को शाम 6.40 बजे रिलीज होगा.

kGF-2
ट्रेलर

By

Published : Mar 3, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 12:41 PM IST

हैदराबाद :साउथ एक्टर यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ- चैप्टर 2' के ट्रेलर की तारीख का एलान कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर इस महीने की 27 तारीख को शाम 6.40 बजे रिलीज होगा. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी है. फिल्म की रिलीज तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिल्म इस साल 14 अप्रैल को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने जा रही है.

फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था, जिसने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. इसके बाद से फैंस में फिल्म का दूसरा पार्ट देखने की बैचेनी बीते चार साल से बरकरार है.

फिल्म का पहला भाग फिल्म के मुख्य विलेन की गरूणा की खौफनाक मौत पर खत्म होता है, जिसके बाद अंतर्राष्टीय स्तर पर सभी डॉन गरुणा की मौत पर हैरान-परेशान हो जाते हैं.

वहीं, अंत में प्रधानमंत्री के किरदार में रवीना टंडन आर्मी को हमला करने का आदेश देती हैं. आर्मी को यह आदेश किसके खिलाफ दिया गया है, यह फिल्म से जुड़ा एक बड़ा क्लाइमैक्स है. इसके आगे की कहानी अब फिल्म के दूसरे भाग में दिखाई जाएगी.

ये भी पढे़ं : शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'बेधड़क' का एलान, करण जौहर ने शेयर किए पोस्टर

Last Updated : Mar 3, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details