दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

केरल के प्रीस्ट ने 'कुडुक्कू' गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल - Father Mathew viral video

लोकप्रिय मलयालम गीत 'कुडुक्कू' पर एक पादरी के डांस का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. अभिनेता निविन पाओली ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया है.

Malayalam song Kudukku

By

Published : Sep 19, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:48 AM IST

हैदराबाद: लोकप्रिय मलयालम अभिनेता निविन पाओली की हालिया रिलीज लव एक्शन ड्रामा के 'कुडुक्कू' गाने पर केरल के एक प्रीस्ट अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर छा गए हैं.

कुछ दिनों पहले, निविन पाओली ने कुडुक्कू गाने पर डांस करते हुए पादरी के एक वीडियो को अपने दिल की बात कहते हुए साझा किया. यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया.

'कुडुक्कू' गीत को पूरे देश में प्रशंसक द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस ग्रूवी ट्रैक पर मलयालम प्रीस्ट मैथ्यू के डांस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह भी इस गाने के फैन हैं. वीडियो में फादर मैथ्यू को नाचते हुए देखा जा सकता है. सभी उन्हें चियर करते भी दिखाई दे रहे हैं. फादर के साथ दो अन्य लोग भी स्टेज पर नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फादर मैथ्यू का इस डांस के जरिए सबका ध्यान आकर्षित करने का कोई इरादा नहीं था. यह वीडियो महज मनोरंजन के लिए शूट किया गया था. बता दें कि इससे पहले, निविन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत 'कुडुक्कू' गीत के एक वर्जन को भी साझा किया था और सभी को उनके प्यार और डांस नंबर के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद भी दिया था.
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details