दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

केरल क्राइम ब्रांच ने सनी लियोनी के खिलाफ दर्ज किया केस - क्राइम ब्रांच ने सनी लियोनी के खिलाफ मामला दर्ज

केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच के डिप्टी एसपी सजीव ने बताया है कि अभिनेत्री से फिर पूछताछ की जाएगी.

Crime Branch registers case against Sunny Leone
सनी लियोनी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने किया मामला दर्ज

By

Published : Feb 11, 2021, 10:28 PM IST

एर्नाकुलम : केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ भुगतान लेकर एक उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने के लिए मामला दर्ज किया है. उन पर धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया गया है. क्राइम ब्रांच के डिप्टी एसपी सजीव ने बताया है कि अभिनेत्री से फिर पूछताछ की जाएगी.

बता दें कि बुधवार को केरल उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री सनी लियोनी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. केरल पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी से तिरुवनंतपुरम के एक निजी रिसॉर्ट में पूछताछ की थी. यह पूछताछ कोच्चि के एक इवेंट मैनेजर द्वारा कथित धोखाधड़ी मामले में दायर की गई शिकायत के आधार पर की गई.

एक कार्यक्रम प्रबंधन कंपनी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह लगभग 29 लाख रुपये का भुगतान स्वीकार करने के बाद 2019 में 'वैलेंटाइन डे' कार्यक्रम के लिए नहीं आईं.

पढ़ें : सनी लियोनी ने धोखाधड़ी के आरोप को बताया 'निदंनीय' और 'दुखद'

कोच्चि और उसके आसपास इवेंट का संचालन करने वाले आर शियाज ने केरल के डीजीपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि सनी लियोनी ने राज्य में विभिन्न उद्घाटन समारोह में भाग लेने का वादा करते हुए उनसे 29 लाख रुपये लिए थे, लेकिन ऐसा करने में असफल रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details