हैदराबादः नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर कीर्ती सुरेश के 27वें जन्मदिन के मौके पर गुरूवार को नागेश कुकुनूर की अपकमिंग तेलुगू फिल्म से उनका पहला लुक रिलीज हुआ है.
फिल्म में अभिनेत्री के अलावा आदि पिनीशेट्टी और जगपति बाबू भी अहम रोल्स में नजर आएंगे. अपकमिंग स्पोर्ट्स-रॉमेडी को नागेश कुकुनूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि सुधीर चंद्र पदिरी द्वारा प्रोड्यूस फिल्म से अभिनेत्री का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है और फिल्म का फर्स्ट लुक दिवाली पर रिलीज होगी.
क्रिटिक ने लिखा, 'आज उनके बर्थडे पर, कीर्ती सुरेश का नागेश कुकुनूर की तेलुगू फिल्म से पहला लुक रिलीज हुआ है. स्पोर्ट्स रॉमेडी... को-स्टार आदि पिनीशेट्टी और जगपति बाबू... फिल्म का फर्स्ट लुक दिवाली पर रिलीज होगा.'
कीर्ती सुरेश बर्थडेः सामने आया अगली फिल्म का फर्स्ट लुक - अपकमिंग तेलुगू फिल्म
साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ती सुरेश का आज 27वां जन्मदिन है और इस मौके पर अभिनेत्री के लिए बतौर बर्थडे गिफ्ट उनकी अपकमिंग तेलुगू फिल्म मे उनका फर्स्ट लुक सामने आया है.
![कीर्ती सुरेश बर्थडेः सामने आया अगली फिल्म का फर्स्ट लुक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4779490-220-4779490-1571301516134.jpg)
keerthy suresh
पढ़ें- 'वॉल ऑफ लव' को लॉन्च कर प्रियंका-फरहान ने जीता फैंस का दिल
फर्स्ट् लुक पोस्टर में, कीर्ती देसी कपड़े पहने ढीली चोटी में जमीन पर बैठी मुस्कुरा रही है.