हैदराबाद : अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन उड़ान भर चुका है. अब शो में आने वाले प्रतियोगी करोड़पति बनने का सपना लेकर हॉट सीट पर अपना कब्जा जमाने में लगे हैं. ऐसे में शो को अपने शुरुआती स्तर पर ही पहला करोड़पति कंटेस्टेंट मिल चुका है. 30 और 31 अगस्त के ऐपिसोड में एक ऐसी प्रतियोगी देखने को मिलेंगी, जिन्हें हॉट सीट पर पहुंचने में 10 साल लग गए.
दरअसल, बात कर रहे हैं हॉट सीट पर बैठीं इस सीजन की पहली करोड़पति प्रतियोगी हिमानी बुंदेला की. हिमानी दृष्टिबाधित दिव्यांग हैं और आगरा की रहने वाली हैं. हिमानी ने शो में एक करोड़ रुपये का चेक अपने नाम कर लिया है. अब हिमानी 7 करोड़ रुपये के लिए आखिरी सवाल का जवाब देंगी.
हिमानी बुंदेला के बोल
हॉट सीट पर बैठे-बैठे हिमानी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताई. हिमानी ने कहा कि उन्हें बचपन से ही टीवी देखने का शौक था. उन्होंने कहा कि केबीसी एक ऐसा शो है, जिसके जरिए वह टीवी पर दिख सकती हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें हॉट सीट पर पहुंचने में दस साल लग गए.
क्या करती हैं हिमानी बुंदेला
हिमानी केंद्रीय स्कूल में एक अध्यापिका हैं और साथ ही वह इंक्लूजिविटी पर काम कर रही हैं. इतना ही नहीं वह केबीसी में जीती हुई रकम से इंक्लूजिविटी कोचिंग सेंटर खोलेंगी, जहां वह दिव्यांग बच्चों को सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएंगी. साथ ही वह अपने पिता का बिजनेस शुरू करवाना चाहती है.
एक करोड़ जीतने पर हुआ ये हाल
जब हिमानी से पूछा गया कि एक करोड़ रुपये जीतने के बाद आपके मन में क्या सवाल आया, तो इस पर हिमानी ने कहा कि वह बच्चन सर की आवाज सुनकर ही आउट ऑफ कंट्रोल होने लगी थीं.