मुंबईः अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी ने फिल्ममेकर करण जौहर को वार्म वेलकम और ग्रैंड पार्टी होस्ट करने के लिए शुक्रिया कहा है.
अमेरिकन सिंगर जो मुंबई में होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल के लिए मौजूद थीं, उन्हें बॉलीवुड की तरफ से वॉर्म वेलकम मिला. करण जौहर ने मुंबई में अपने घर पर कैटी के लिए शानदार पार्टी रखी जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की.
पार्टी में आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नान्डीज, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, काजोल, मलाइका अरोड़ा, अनन्या पांडे, कुणाल खेमू समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे.
बतौर होस्ट करण ने कैटी के लिए शानदार बैश का आयोजन किया जिसमें कई बॉलीवुड सितारों समेत कैटी पेरी आकर्षण का केंद्र बनीं.
कैटी पेरी ने शानदार वेलकम के लिए करण जौहर को कहा शुक्रिया - करण जौहर ने कैटी पेरी के स्वागत में दी पार्टी
कैटी पेरी ने मुंबई में अपने शानदार स्वागत के लिए करण जौहर को शुक्रिया कहा. करण ने कैटी के लिए गुरूवार को मुंबई में अपने घर पर पार्टी आयोजित की थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे थे.
![कैटी पेरी ने शानदार वेलकम के लिए करण जौहर को कहा शुक्रिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5090059-625-5090059-1573963656945.jpg)
katy perry thanks karan johar for warm welcome
पढ़ें- कैटी और दुआ ने मुंबई में मचाया धमाल, म्यूजिक फेस्टिवल में जमकर नाचें मुंबईवासी
कैटी ने शनिवार की रात दुआ लीपा के साथ मिलकर मुंबईवासियों को जमकर 'रोर' और 'न्यू रूल्स' की ट्यून पर नचाया. शो शानदार रहा और दोनों सिंगर्स का मुंबईवासियों ने जमकर स्वागत किया.
TAGGED:
katy perry thanks karan johar