हैदराबाद :फिल्म जगत से एक बाद एक रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी पकड़ ली है. शनिवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में सुपरहिट किरदार कटप्पा का रोल करने वाले दिग्गज एक्टर सत्यराज को कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है. साथ ही हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक मधुर भंडाकर और प्रियदर्शन को भी कोरोना हो गया है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
सत्यराज
कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज कोरोना पॉजिटिव होने पर शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल गए. फिलहाल एक्टर क्वारंटाइन हैं.
त्रिशा कृष्णन
वहीं, साउथ एक्ट्रेस त्रिशा ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘सभी सावधानियां और सुरक्षा उपाय करने के बावजूद, नए साल से थोड़ा पहले ही मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, आप जिन्हें लक्षण नाम देते हैं वो मुझमें भी हैं, यह मेरे सबसे कष्टदायक सप्ताहों में से एक था, मैं अब ठीक हो रही हूं और अपने टीकाकरण की बदौलत बेहतर महसूस कर रही हूं, मैं सभी से ऐसा ही करने और मास्क लगाए रखने का अनुरोध करती हूं, अपने परीक्षणों को पास करने और जल्द ही घर वापस जाने की उम्मीद है'.