दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सत्ते पे सत्ता' की ड्रीम गर्ल होंगी कटरीना - amitabh bachchan

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा कटरीना कैफ को फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक के लिए बतौर फीमेल लीड फाइनल कर लिया गया है. इस रोल के लिए बॉलीवुड की मशहूर और बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस मेकर्स की नजर में थीं.

katrina

By

Published : Jul 21, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 1:06 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की 'चिकनी चमेली' अभिनेत्री कटरीना कैफ, 'बिग बी' की हिट 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में फीमेल लीड रोल निभाएंगी.


हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री कटरीना कैफ अब 80 के दशक की सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी स्टारर सुपरहिट कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जी का किरदार निभाएंगी.

अभी फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक की अनाउंसमेंट हुई भी नहीं थी कि, बॉलीवुड के ग्रीक गॉड अभिनेता ऋतिक रोशन को फिल्म के स्टार, बिग-बी अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर के डबल रोल के लिए चुना गया. और अब थोड़े समय बाद ही कटरीना बतौर फीमेल लीड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के कैरेक्टर के करने के लिए प्रोजेक्ट से जुड़ गई हैं.

पढ़ें- कैटरीना की हॉट फोटो का अर्जुन ने उड़ाया मजाक, लिख दिया ऐसा कमेंट



फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक प्रोजेक्ट में कुछ महीनों में फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस बदलने से लेकर बहुत से बदलाव आ गए हैं. अफवाह ये भी थी कि बॉलीवुड की मस्तानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी इस रोल के लिए फिल्मेकर्स को अप्रोच किया था.

फिल्म के एक नजदीकी सोर्स ने फिल्म की डेवलपमेंट को कंफर्म कर कहा, "हां, मेकर्स कई सारे ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस को इस रोल के लिए देख रहे थे. ऋतिक रोशन का होना और ये भी ध्यान रखना कि इस रोल को हेमा मालिनी जी के नक्शे कदन पर रखना है, ये सब देखकर मेकर्स के लिए बहुत मुश्किल काम था. लेकिन उन्होंने सोचा कि कटरीना इस रोल के लिए फिट बैठेंगी. यहां तक कि कटरीना भी इस रोल को पाकर काफी खुश हैं और इस मजेदार कैरेक्टर को करने के लिए काफी एक्साइटेड है."

बाकी की कास्ट को लेकर सोर्स ने कहा, "सत्ते पे सत्ता की कास्ट काफी बड़ी है उसे मेकर्स को एक पलेटफॉर्म पर लाने में समय लग रहा है. जैसे ही बाकी कास्ट एक साथ प्रोजेक्ट पर आ जाएगी. इससे संबंधित अनाउंसमेंट भी कर दी जाएगी."

फिल्म सत्ते पे सत्ता अपने दौर के बेहतरीन एक्टर्स के साथ बनायी गई थी. मेकर्स के लिए इसका रीमेक बनाने में कास्ट से लेकर पूरे प्रोडक्शन में मुश्किलों का सामना तो करना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 21, 2019, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details