दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना-विक्की को सात फेरे लेने से पहले मिली कंडोम कंपनी की 'चेतावनी', बोले- हमें नहीं बुलाया तो... - condom brand

स्टार्स की शादी में कंडोम कंपनी के इस तरह के मैसेज आना आम हो चुका है. कंपनी ने कैटरीना और विक्की की शादी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मजेदार 'चेतावनी' दी है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

katrina vicky
कैटरीना-विक्की

By

Published : Dec 9, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 1:18 PM IST

हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द विक्की कौशल कांच से बने शाही मंडप के बीच कैटरीना कैफ की मांग में सिंदुर और गले में मंगलसूत्र पहना देंगे. इसके बाद कैटरीना और विक्की की जन्म जिंदगी के लिए एक हो जाएंगे.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, राजस्थान सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में हो रही इस शादी की सभी रस्में धीरे-धीरे पूरी हो रही हैं. मीडिया की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच सात फेरे ले लेंगे. इसके बाद विक्की और कैटरीना हिंदू रीति-रिवाज से पति-पत्नी बन जाएंगे.

कंडोम कंपनी का कैटरीना-विक्की को मैसेज

इधर, शादी से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई मजेदार और फनी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स इंडिया का नाम भी जुड़ गया है. इस कंडोम कंपनी ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए एक मैसेज छोड़ा है.

स्टार्स की शादी में कंडोम कंपनी के इस तरह के मैसेज आना आम हो चुका है. कंपनी ने कैटरीना और विक्की की शादी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मजेदार 'चेतावनी' दी है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फैंस

कंडोम कंपनी ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'प्रिय कैटरीना और विक्की, अगर हमें आमंत्रित नहीं किया गया तो आप मजाक कर रहे होंगे'.

फैंस ने भी लिए मजे

कैटरीना और विक्की के लिए भेजे कंडोम कंपनी के इस पोस्ट पर अब फैंस भी खूब चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओह भाई साहब' इसके साथ यूजर ने कई सारी हंसने वाली इमोजी भी लगाई हैं.

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नेक्स्ट लेवल'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ज्यादा ही पर्सनल हो रहे हो'. कई यूजर्स तो इस पोस्ट पर हंसने वाली इमोजी शेयर कर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की की शादी के बीच दीपिका पादुकोण ने री-शेयर की अपनी Wedding Album, देखें

Last Updated : Dec 10, 2021, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details