हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. गौरतलब है कि मीडिया और पैपाराजी से बचने के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हेलीकॉप्टर से सीधे वेडिंग वेन्यू पहुंचेंगे. कपल 5 दिसंबर को शादी करने लिए सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस बरावाड़ा रिसोर्ट के लिए रवाना होगा. कपल की शादी के लिए प्रशासन भी सुरक्षा के इंतजाम करने की तैयारी में जुट चुका है और सोशल मीडिया पर डीएम की चिट्ठी भी वायरल हो रही है, जिसमें 3 दिसंबर को बैठक बुलाने की बात कही है.
इधर, कपल अपनी शादी को पूरी तरह निजी रखने के लिए चॉपर से 5 दिसंबर सीधे वेडिंग वेन्यू उतरेगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल जयपुर से हेलीकॉप्टर में बैठ सीधे वेडिंग वेन्यू पहुंचेगा. हेलीकॉप्टर से जयपुर से सीधे वेडिंग वेन्यू पहुंचने में कपल को तकरीबन दो घंटे का समय लगेगा.
ड्रोन शूटरों की हारयिंग
मीडिया की मानें तो सिक्योरिटी कंपनी को ड्रोन के जरिए शादी की तस्वीरें और वीडियो लेने पर आशंका है. इसे देखते हुए ड्रोन डिटेक्टर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही ड्रोन शूटरों को भी तैनात किया जाएगा. गौरतलब है कि शादी के वीआईपी गेस्ट के लिए एमएच कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें, एक सीक्रेट कोड के जरिए ही गेस्ट शादी में एंट्री कर सकेंगे.
शादी के लिए जारी कई गई एसओपी
1. कोई फोटोग्राफी नहीं.
2. शादी में उपस्थिति का खुलासा नहीं.